IPL में सबसे ज्यादा पिटने वाले Bowlers Most economical bowlers of IPL

IPL में सबसे ज्यादा पिटने वाले Bowlers Most economical bowlers of IPL

हर्षल पटेल मस्त धोए गए थे

साल 2021 में हर्षल पटेल ने RCB के लिए खेलते हुए CSK के खिलाफ एक ओवर में 37 रन दिए थे

प्रशांत परमेश्वरन ने एक ओवर में 37 रन दिए

साल 2011 में प्रशांत परमेश्वरन ने कोच्चि टस्कर्स के लिए खेलते हुए RCB के खिलाफ एक ओवर में 37 रन दिए थे 

परविंदर अवाना ने लुटाए 33 रन

साल 2014 में परविंदर अवाना ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए CSK के खिलाफ एक ओवर में 33 रन लुटाए थे

डैनियल सैम्स को भी पेला गया

साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए KKR के खिलाफ एक ओवर में 35 रन दिए थे

रवि बोपारा को भी रगड़ा गया था

साल 2010 में पंजाब के लिए खेलते हुए रवि बोपारा को क्रिश गेल व मनोज तिवारी ने एक ओवर में 33 रन लेकर खूब रगड़ा था

5 छक्के मारकर बनाए 31 रन

साल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे यश दयाल को KKR के रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छक्के मारकर 31 रन बटोरे

अर्जुन को भी 31 रन की धूल चटाई

साल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में 31 रन दिए हैं

अभिषेक ने 31 रन देकर हरवाया SRH को

साल 2023 में SRH के अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ एक ओवर में 31 रन देकर टीम को हरवाया

Visit our Website for full article